Thursday , November 14 2024

शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम

चांदा ।।सुल्तानपुर|विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के शिवपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। गांव में हुए विकास कार्यों की बिदुवार जांच की गई। शिवपुर ग्राम पंचायत निवासी शिवम झा ने शिकायती पत्र सौंपकर गांव में हुए अनियमितता विकास कार्यों का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया था।

शिवपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुए अनियमितता की जांच करने टीम इससे पूर्व और भी बार गांव आ चुकी हैं। जिसमे गांव के ही शिवम झा पुत्र ज्ञानेंद्र झा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पांच बिदुओं पर विभिन्न कार्यो की जांच कराने की मांग की थी। सहायक आयुक्त अंजनी कुमार एवं टी. आई. विनोद कुमार यादव जांच अधिकारी मंगलवार को शिवपुर गांव पहुंचे और शिकायती बिन्दुओं पर जांच की जिसमें आवास स्ट्रीट लाइट सोख्ता गड्ढा हैण्ड पम्म रिबोर एव ग्राम सचिवालय मरम्मत कार्य की जांच की और रिपोर्ट लगाई। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव,नीरज सिंह ,ग्राम प्रधान, प्रदीप कुमार पाण्डेय, शिकायत कर्ता शिवम झा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।