Wednesday , November 13 2024

बेतिया में ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 6 घायल

बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।

चालक वाहन छोड़कर फरार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेतिया-मोतिहारी पथ पर मछली लोक के समीप अनियंत्रित ट्रक के चालक ने बेतिया से पिपरा की ओर जा रही ई रिक्शा में ठोकर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा चालक मंशा टोला निवासी सैयद अरमान एवं वार्ड 33 रुपडीह निवासी कन्हाई मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।