अब जब शारदीय नवरात्रि चल रही है, तो जगह-जगह डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन भी किया गया है। माता के दरबार में गरबा खेलना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में महिलाएं गरबा नाइट के लिए खूब अच्छे से तैयार होकर जाती हैं। इस दौरान महिलाएं भारी-भारी लहंगे पहनती हैं। गरबा नाइट में घाघरा चोली पहनना ही सबसे सही विकल्प माना जाता है।
जब भी महिलाओं को कुछ खरीदारी करनी होती है, तो वो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लुक्स देखती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हमेशा ट्रेंड के हिसाब से ही कपड़े पहनती हैं और उनके पास हर कार्यक्रम के हिसाब से आउटफिट का कलेक्शन होता है। अगर आप गरबा नाइट में लहंगा पहनने का सोच रहीं हैं तो इन तीन अभिनेत्रियों के लुक्स से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं।
कंगना रणौत
अगर आप गरबा नाइट में रॉयल लुक कैरी करने का सोच रहीं हैं तो उनका ये लहंगा आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। उनके इस लहंगे में गोल्डन वर्क है, जिस वजह से उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे लहंगे के साथ आप दुपट्टे को घुमा कर अटैच कर सकती हैं, ताकि आपको गरबा खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
ऐसा रखें मेकअप और हेयर स्टाइल
इस लहंगे में अपने मेकअप का खास ध्यान रखें। ये लहंगा काफी हैवी है, ऐसे में इसके साथ लाइट मेकअप भी अच्छा लगेगा। चुंकि इस लहंगे में हरे रंग का काम भी है, इसी के चलते आप इसके साथ हरे रंग की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ आप बालों में स्लीक बन बनाकर गुलाब के फूल लगा सकती हैं।
जान्हवी कपूर
गरबा नाइट के लिए जान्हवी कपूर के जैसा मल्टीकलर लहंगा आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेगा। उनके इस लहंगे पर काफी हैवी वर्क है। इसके साथ उन्होंने जो ब्लाउज कैरी किया, उसपर स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जिस वजह से ब्लाउज भी खूबसूरत लग रहा था।
मेकअप और हेयर स्टाइल रखें खास
इस मल्टीकलर लहंगे के साथ आप हैवी आईमेकअप करके बाकी मेकअप को लाइट रख सकती हैं। इस लहंगे की खूबसूरती को मल्टीकलर ज्वेलरी ही चार चांद लगाने का काम करेगी। इस लहंगे के साथ भी आपको बालों में बन बनाना है, ताकि आपका लुक क्लासी दिखे। खुले बाल आपको परेशान कर सकते हैं।
सारा अली खान
वैसे तो एक्ट्रेस का ये लहंगा पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल करके बनाया गया है, पर ऐसा लहंगा आपको बाजार में भी मिल जाएगा। मल्टीकलर लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में बिना सोेचे इस तरह का लहंगा गरबा नाइट में पहनें। इसके साथ बैकलेस चोली बनवाएं, ताकि आपका लुक अलग और खूबसूरत दिखे।
मेकअप और हेयर स्टाइल रखें खास
अगर सारा अली खान के जैसा लहंगा कैरी कर रहीं हैं तो उसके साथ गले में चोकर पहनें। कानों में हैवी ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगे। अपने इस लहंगा लुक को आप डार्क काजल के साथ पिंक शेड के मेकअप के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। अगर बन नहीं बनाना चाहतीं, तो अपने बालों को सारा अली खान की तरह से बांधें।