उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की आहट को देखते हुए भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। बैठक में सभी नौ सीटों के लिए कुल 27 नामों के पैनल को फाइनल किया गया। इस पैनल को दिल्ली भेजा जाएगा। अंतिम फैसला वहीं से होगा। जबकि मीरापुर सीट रालोद के खाते में देने का भी फैसला किया गया है। वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को सीट देने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है ।
मुख्यमंत्री आवास पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की मौजूदगी में एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। इसमें टिकट के सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। उम्मीदवारों के नाम के अलावा बैठक में उपचुनाव में प्रचार अभियान व अन्य तैयारियों, सदस्यता अभियान के साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और बेहतर करने पर भी चर्चा हुई। तय किया गया है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बीच समय-समय पर बातचीत होती रहेगी ।
बैठक में मीरापुर को छोड़ मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल और गाजियाबाद सीटों के लिए दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। भाजपा की जिला कमेटियों ने 10 नामों की लिस्ट भेजी थी। बैठक में इनमें से एक-एक सीट के लिए तीन नाम तय किए गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इनमें से एक भी मुस्लिम नेता का नाम नहीं है। तय किया गया कि इसी पैनल को दिल्ली भेजा जाएगा।
उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा
बैठक में कहा गया कि अब कभी भी उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है, इसलिए पार्टी अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करेगी और सभी तैयारियों को अंजाम देगी। साथ ही चुनाव में पार्टी के नेताओं के दौरे के कार्यक्रम और सीटवार जमीनी फीडबैक जुटाकर रणनीति तैयार करने को लेकर भी चर्चा हुई।
बोर्ड और निगमों में नियुक्ति पर भी मंथन
बैठक में भाजपा संगठन की ओर से विभिन्न सरकारी निगम, आयोग और बोर्ड में पदाधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पार्टी संगठन को नाम तय कर भेजने को कहा है।
निषाद को दो सीट देने पर संशय
बैठक में रालोद के कोटे वाली मीरापुर सीट की चर्चा तो हुई, लेकिन संजय निषाद की दावेदारी वाली कटेहरी और मझवां सीट को फिलहाल भाजपा के कोटे में मानते हुए दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया गया है। ऐसे में फिलहाल निषाद को सीट देने के सवाल पर संशय है। दरअसल 2022 के चुनाव में मझवां और कटेहरी सीट पर निषाद पार्टी चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ मझवां ही जीत पाई थी।