Thursday , November 28 2024

चोरी की तीन बैटरी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

दिनांक 03.08.2021 को उ0नि0 सतेन्द्र कुमार दिवाकर मय हमराह कां0 अक्षय कुमार, कां0 संदीप चौधरी द्वारा मुखबिर खास सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ पुत्तु यादव पुत्र स्व0 बाकेलाल निवासी बबर अली खेड़ा कस्वा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 294/21 धारा 380/411 भादवि को मय मय तीन अदद बैटरिया छोटी बड़ी (1) लाल रंग बैटरी PG PASSION GREEN (2) LUMINOUS SOLAR लाल रंग TUBULAR BATTERY (3) बैटरी रंग हरा BLACK HAWK के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।