पीलीभीत के गजरौला में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा पूजा मेले में झूला टूटने से कई बच्चे गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मेले में अफरातफरी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
गजरौला कस्बे में इन दिनों दुर्गा पूजा मेला चल रहा है। इसमें बच्चों के लिए छोटे-बड़े झूले भी लगाए गए हैं। बुधवार रात बड़े झूले पर कई बच्चे झूला झूल रहे थे। इस दौरान झूला टूट गया। जिससे ट्राली के साथ कई बच्चे नीचे गिरकर घायल हो गए। मेले में अफरातफरी मच गई। परिजनों घायल बच्चों को लेकर अस्पताल को दौड़े।
कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि हादसे के समय झूले की स्पीड कम थी। सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। एक बच्चे को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया गया। झूला संचालन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह हुए घायल
घायलों में आयुष शर्मा (10), अमन वर्मा (14), सौरव सागर (15), आयशा शर्मा (11) समेत सात घायल हो गए। सभी गजरौला कस्बे के रहने वाले हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal