Wednesday , November 13 2024

यूपी: बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों का समय बदला, लिस्ट देखकर ही प्लान करें यात्रा

यूपी से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का समय बदल गया है। उत्तर रेलवे प्रशासन बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव करेगा। 25 से 30 अक्तूबर के बीच इसकी शुरुआत होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 12318 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 से आसनसोल स्टेशन पर बदले समय के अनुसार सुबह 11ः08 बजे पहुंचेगी। 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस 26 से सुबह 11ः08 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी।

12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 27 से सुबह 7ः55 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 13020 काठगोदाम- हावड़ा जंक्शन 25 से आसनसोल स्टेशन पर सुबह 5ः30 बजे, रानीगंज स्टेशन पर सुबह छह बजे, अंदल जंक्शन पर सुबह सवा छह बजे, दुर्गापुर स्टेशन पर सुबह 6ः31 बजे और पानागढ़ स्टेशन पर सुबह पौने सात बजे पहुंचेगी। 12354 लालकुआं-हावड़ा जंक्शन 26 से दोपहर 3ः10 बजे आसनसोल स्टेशन, दुर्गापुर स्टेशन दोपहर 3ः43 बजे पहुुंचेगी।

22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस 30 से आसनसोल स्टेशन पर दोपहर 1ः43 बजे पहुंचेगी। 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस 25 से बाराकर स्टेशन सुबह 11ः05 बजे, कुलती सुबह 11ः11 बजे, आसनसोल सुबह 11ः27 बजे, रानीगंज सुबह 11ः55 बजे, अंदल जंक्शन दोपहर 12ः04 बजे, दुर्गापुर दोपहर 12ः22 बजे व पानागढ़ स्टेशन दोपहर 12ः36 बजे पहुंचेगी।

12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, 22459 मधुपुर-आनंदविहार टर्मिनल के समय में भी बदलाव किया जा रहा है।

गोमतीनगर तक ही चलाई जाएंगी कई ट्रेनें
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कार्य के चलते 23 अक्तूबर को गोरखपुर-वडोदरा गोमतीनगर तक ही चलाई जाएगी। वहीं, 18 व 25 अक्तूबर को हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल भी गोमतीनगर तक ही चलेगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 20 व 27 अक्तूबर को गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन से ही चलाई जाएगी। 21 अक्तूबर को वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल भी यहीं से चलाई जाएगी। 19 व 26 अक्तूबर को दौराई-बढ़नी गोमतीनगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्तूबर को बढ़नी-दौराई गोमतीनगर से ही चलेगी। 17 व 24 अक्तूबर को गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर चलाई जाएगी।