पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 152 रन से अपने नाम किया।
पाकिस्तान को 1338 दिन बाद घर पर टेस्ट में जीत मिली है। इससे पहले पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में रावलपिंडी के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट भी मुल्तान में ही खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।
साजिद-नौमान का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान और नौमान अली ने टीम की वापसी कराई। साजिद खान और नौमान अली ने मिलकर दोनों पारी में सभी 20 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने 52 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। साजिद और नौमान से पहले 1972 में बॉब मैसी (16) और डेनिस लिली (4) ने मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ सभी 20 विकेट अपने नाम किए थे।
एक टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज
- मोंटी नोबल (13) और ह्यूग ट्रम्बल (7) बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
- कॉलिन बेलीथ (11) और ज्योफ हर्स्ट (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 1909
- बर्ट वोगलर (12) और ऑब्रे फॉकनर (8) बनाम इंग्लैंड, जोबर्ग, 1910
- जिम लेकर (19) और टोनी लॉक (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1956
- फजल महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची, 1956
- बॉब मैसी (16) और डेनिस लिली (4) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972
- साजिद खान (9) और नौमान अली (11) बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
कामरान ने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 366 रन बनाए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने सबसे ज्यादा 118 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 291 रन पर सिमट गई।
साजिद खान ने 7 और नौमान अली ने 3 विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 129 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली। पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 221 रन रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 144 रन की बना सकी। नौमान अली ने 8 और साजिद खान ने 2 शिकार किए।
पाकिस्तानी स्पिनर का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन
- 9/56 – अब्दुल कादिर बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 1987
- 8/41 – यासिर शाह बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2018
- 8/42 – साजिद खान बनाम BAN, मीरपुर, 2021
- 8/46 – नौमान अली बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
- 8/164 – सकलैन मुश्ताक, लाहौर, 2000
मुल्तान में एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
- 8/46 – नोमान अली बनाम इंग्लैंड, 2024*
- 7/111 – साजिद खान बनाम इंग्लैंड, 2024*
- 7/114 – अबरार अहमद बनाम इंग्लैंड, 2022
- 6/42 – दानिश कनेरिया बनाम बांग्लादेश, 2001
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal