देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रव्यापी ‘सक्रिय सदस्यता अभियान 2024’ के अंतर्गत, उत्तराखंड के देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया गया। उन्हें जनपद में सदस्यता अभियान समिति संयोजक और राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उपाध्यक्ष, दर्जाधारी मंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन ने सदस्यता ग्रहण कराई।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने सदस्यता लेने के बाद मीडिया से कहा कि वह विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने पर गौरवान्वित हूं। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से शीघ्रताशीघ्र सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों, महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, मंत्री संदीप मुखर्जी, संध्या थापा, राजेश कंबोज, मोहित शर्मा, मनीष पाल, आदि उपस्थित थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal