Wednesday , November 13 2024

उत्तराखंड: प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत का मौन उपवास आज

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में सोमवार को मौन उपवास करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भाजपा को लूटने का प्रयास कर रही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में ढाई गुणा तक बढ़ोतरी होगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, पहले सरकार ने नदी-नाले, गधेरों का बालू किसी एक बड़ी कंपनी के हवाले कर दिया। अब वह अपने हिसाब से बालू, बजरी और पत्थर के दाम बढ़ा रहे हैं। अब बिजली वितरण भी एक कंपनी के नियंत्रण में देना चाहती है। इसके लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लाया गया।

पुराने बिजली मीटर की जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के बिजली ढाई गुणा तक बढ़ जाएंगे। पहले जितना दो महीने का बिल आता था। अब एक महीने में आ रहा है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों को आवाज उठानी चाहिए। इसके विरोध में 21 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे मौन उपवास करुंगा।