Wednesday , November 13 2024

RSS प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच हुई अहम मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम मथुरा में गौतम कुटीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने भागवत के साथ कुछ राष्ट्रीय समस्याओं और कुछ सामान्य मुद्दों पर चर्चा की। सरसंघचालक गौतम कुटीर में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से भी मुलाकात की और सप्त कुटीर में करीब ढाई घंटे रहे।

संघ की यह बैठक मथुरा में 25 अक्टूबर को होगी शुरू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कई समकालीन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार करेंगे। संघ की यह बैठक मथुरा में 25 अक्टूबर को शुरू होगी। इस बैठक में संगठनात्मक लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी जिन्हें अगले वर्ष तक हासिल किया जाएगा। संघ अगले वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा।