केजीएमयू में हुआ विजेता स्पिरिट ऑफ़ कैंसर कॉन्कर्स ’कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ।किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग में वोमेन इम्पावरमेन्ट ग्रुप की सदस्य एवं सर्जरी विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ० गीतिका नन्दा सिंह द्वारा शुक्रवार को ‘विजेता स्पिरिट ऑफ़ कैंसर कॉन्कर्स ’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 65 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा कर स्वस्थ हो चुकी महिलाओं ने हिस्सा लिया।
मेडि कार्यक्रम की शुरुआत केजीएमयू की कुलपति डॉक्टर डॉ सोनिया नित्यानन्द एवं अन्य सम्मानित जनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कुलपति ने स्तन कैंसर से लड़कर स्वस्थ हुए मरीजों के हौसले की सराहना की। एक महिला रोग विशेषज्ञ ट्रीटमेंट यूनिट बनाने की बात कहीं । उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर का समय पर परामर्श करने से उसका पूरी तरह से इलाज किया जा सकता है। सभा में उपस्थित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड की सिंगर मैसेज अनुपमा राग ने मरीज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाओं की कहानी से वह बहुत प्रेरित हुई । कार्यक्रम में गायनी समिति की प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी डॉ प्रीति कुमार वी, डॉक्टर सीमा मल्होत्रा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि गाइनेकोलॉजिस्ट भी महिलाओं की स्तन संबंधित समस्याओं को इलाज करने और सही जगह रेफर करने के लिए प्रतिबद्ध है । इस दौरान डॉक्टर पुनीता मानिक, डॉ योगिता भाटिया, डॉ अभिनव अरुण सोनकर, डॉ अंजू पांडे, श्रीमती दीपा खत्री, डॉ अमिता जैन , डॉ० राजेश्वरी सिधल अन्य लोगो ने भी स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को बताने के साथ- साथ जागरूक किया ।
मरीज ने बताया अनुभव
इस मौके पर स्तन कैंसर से स्वस्थ हुए मरीज श्रीमती सरिता शुक्ला ने बताया की कैसे रेडिएशन के बाद उनकी छाती जल गई और डॉक्टर गीतिका नंदा और उनकी टीम ने उनका पूरा साथ दिया और आज भी बिल्कुल ठीक है इसी तरह और मरीज ने भी अपनी बातें रखी एवं अपना अनुभव साझा किया। सभी मरीजों को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
इस कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगो को ब्रेस्ट कैसर के बारे में जागरुक किया एवं इसके साथ ही स्लोगन, कैनवस पेंटिंग एवं हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सभी -प्रतिभागियों को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।