Sunday , December 14 2025

सीएम धामी नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के दौरे पर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नैनीताल जिले के विधानसभा भीमताल के हिमगिरि स्टेडियम लेटिबुंगा में 123 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के कुल 17 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किय।

भीमताल (नैनीताल) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय जनता ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया। सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र भीमताल के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार संपूर्ण राज्य के विकास के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों व जनसांख्यिकीय बदलाव को संरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध है। हमने सख्त धर्मांतरणरोधी कानून और दंगारोधी कानून बनाया है।

लैंड, लव व थूक जिहाद जैसी मुल्लावादी कट्टरपंथियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की है लेकिन हमारे इस कार्य पर हमारे कांग्रेस के मित्र परेशान हैं। क्योंकि इन्हें लैंड जिहाद करने वाले अच्छे लगते हैं। कांग्रेस ने देवभूमि की डैमोग्राफी बिगाड़ने के लिए ऐसी जगह पर विशेष समुदाय के लोगों को बसा दिया, जहां कभी उनका नामोनिशन नहीं था। हम आश्वस्त करते हैं कि देवभूमि का मूल अस्तित्व कभी खराब नहीं होने देंगे।

रामगढ़ के लेटीबूंगा के हिमगिरी मैदान से सीएम ने 112 करोड़ की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने उनके संज्ञान में भीमताल क्षेत्र का मामला भी है, जहां अवैध रूप से कब्जा किया गया है लेकिन वह धर्म की आड़ में होने वाले लैंड जिहाद को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे निर्माण को मिट्टी में मिला देंगे।

यह भी कहा कि जब हम हरा, पीला, नीला कपड़ा डालकर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस के लोगों को पीड़ा होती है। हकीकत यह है कि बनभूलपुरा दंगे के बाद कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करने से पहले 100 बार सोचता है। कब्जे वाले भी स्वयं छोड़कर भाग रहे हैं और अवैध निर्माण भी तोड़ रहे हैं। पलायन आयोग की रिपोर्ट में रिवर्स पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी आई है। इसके बाद वह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की हीरक जयंती समारोह सीएम ने कहा कि इस स्कूल ने देश के लिए श्रेष्ठ अधिकारी तैयार किए हैं। घोड़ाखाल की मिट्टी में जो जज्बा है, वो यहां पढ़ने वाले बाकी छात्रों से अलग करता है। यही जज्बा आगे चलकर भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में श्रेष्ठ अधिकारी के रूप में देश की सेवा के लिए तैयार करता है।