ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय ग्रेजुएट्स के लिए शुरू किया खास MATES प्रोग्राम
ऑस्ट्रेलिया में काम करने का सपना देख रहे प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं को मौका देने के लिए वहां की सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। मोबिलिटी अरेंजमेंट फॉर टैलेंटेड अर्ली-प्रोफेशनल स्कीम (MATES) नाम की इस प्रोग्राम के तहत भारतीय यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स और शुरुआती करियर वाले प्रोफेशनल्स को दो साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में काम करने का मौका दिया जाएगा।
यह नया नया जॉब प्रोग्राम दिसंबर में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग के अनुसार, MATES, भारतीय विश्वविद्यालय के स्नातकों और शुरुआती करियर के पेशेवरों को दो साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में काम करने का मौका देता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत ने 23 मई, 2023 को माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप अरेंजमेंट (MMPA) एग्रीमेंट साइन किया था।