Saturday , November 16 2024

दिल्ली-एनसीआर में छाई है धुंध, हवा बेहद खराब श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई हुई है हवा बेहद खरब श्रेणी में बनी हुई है। हल्की हवाओं से मौसम में ठंडक है। अभी कुछ दिव ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) का कहना है कि शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलीं। इस दौरान हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। सुबह के समय हल्की धुंध छाने की संभावना है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सोमवार को भी हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रहने का अनुमान है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इससे हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने लगी है।

इससे दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा के ऊपर जमा प्रदूषण दिल्ली की तरफ रुख कर गया है। इस दौरान सतह पर चलने वाली हवा की गति भी धीमी रही। इससे प्रदूषक दूर तक नहीं फैल सके।