Sunday , November 17 2024

इस दिन धमाल मचाने को तैयार ‘गेम चेंजर’ का तीसरा गाना

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लगातार फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दर्शकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर ने रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल किए थे। वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसके गाने को लेकर है। कैसा होगा फिल्म का गाना फिल्म के टीजर को मिले दर्शकों के प्यार के बाद अब निर्माता ‘गेम चेंजर’ का तीसरा गाना जारी करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के दो गाने पहले ही धमाल मचा चुके हैं। फिल्म का तीसरा गाना राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी पर आधारित कपल रोमांटिक गीत है, जिसे खूबसूरत विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है। थमन ने बताई गाने की रिलीज डेट आज फिल्म के संगीतकार थमन का जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने अपने आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मीडिया से बातचीत की। इस दौरान थमन ने खुलासा किया कि ‘गेम चेंजर’ का तीसरा गाना 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। इस खबर के बाद से अब प्रशंसक भी बेहद उत्साहित हैं। दरअसल, थमन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में भी संगीत देंगे। कुछ सीन्स की दोबारा शूटिंग फिल्म का निर्माण दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक शंकर ने हाल ही में फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू किया है, अब वे कुछ सीन से खुश नहीं हैं। दावा किया गया है कि फिल्म निर्माता अब फिल्म के कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे एक संक्षिप्त शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। इसी कारण पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया था। पहले यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार थी। फिल्म के कलाकार शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘गेम चेंजर’ में संगीत थमन ने दिया है, छायांकन तिरू ने किया है और संपादन शमीर मुहम्मद ने किया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।