राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे को लेकर याचिका पर रायबरेली में सुनवाई हो रही थी। याची ने वहां पर अपनी जान का खतरा बताया था। उन्होंने मुकदमा लखनऊ ट्रांसफर करने की मांग की थी।
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे को लेकर रायबरेली की एम पी/ एम एल ए कोर्ट में चल रहे केस को लखनऊ की विशेष अदालत में स्थानांतरित करने के आग्रह वाली याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई होगी।
न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ के समक्ष 17 दिसंबर को याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। केस के वादी व भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे एस विग्नेश शिशिर ने याचिका दाखिल की है। याची ने रायबरेली में केस की सुनवाई होने के दौरान अपनी जान का खतरा बताया है।
याची का कहना है कि उसने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के मामले में रायबरेली की अदालत में केस दाखिल किया है। बीते 3 नवंबर और 5 दिसंबर को उसे सुनवाई के दौरान गंभीर धमकियां मिलीं। याची का आरोप है कि दोनों दिन करीब 200 कांग्रेस के लोगों ने कारवाई बाधित की और इसी 12 दिसंबर को उसपर हमले की कोशिश हुई।
याची का यह भी आरोप है कि इन घटनाओं को राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस के लोगों ने अंजाम दिया। ऐसे में याची ने केस की सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में स्थानांतरित करने की कोर्ट से गुहार की है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal