Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड: दून, ऋषिकेश और काशीपुर की हवा की गुणवत्ता में आया और सुधार

देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर की हवा की गुणवत्ता में और सुधार आया है। तीनों शहर की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रिपोर्ट हुई है। देहरादून के एयर क्वालिटी इंडेक्स 90, काशीपुर 85 और ऋषिकेश का 75 रिपोर्ट हुआ है। पीसीबी के मानकों में 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में आता है। तीन दिनों में एक्यूआई तारीख 18 -19-20 देहरादून 73-115-90 ऋषिकेश 57-95-75 काशीपुर 96-133-85