मुख्यमंत्री धामी ने मशरूम ग्राम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यान और खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुग्गावाला क्षेत्र के नौकरग्रांट में मशरूम ग्राम का उद्घाटन किया। यहां करीब पांच बीघा ज़मीन से मशरूम प्लांट की शुरुआत की गई है।
इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यान और खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है ताकि खेती और उद्यान को बढ़ावा मिले और रोज़गार भी मिल सके। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी, विधायक प्रदीप बतरा और विधायक रवि बहादुर भी मौजूद रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal