Thursday , November 21 2024

इस दिन रिलीज होगा ‘बेबी जॉन’ का गाना ‘नैन मटक्का’

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में को लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं। इस फिल्म के पहले गाने नैन मटक्का के रिलीज के लिए प्रशंसक काफी बेताब हैं। मेकर्स ने अब इस गाने की रिलीज की तारीख बता दी है। गाना नवंबर में ही रिलीज होने वाला है। इस गाने में पहली बार दिलजीत दोसांझ पहली बार साथ काम करने वाले हैं। इस दिन रिलीज होगा गाना नैन मटक्का फिल्म बेबी जॉन का गाना ‘नैन मटक्का’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाला है। गाने को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने बनाया है। इस गाने में दिलजीत दोसांझ और धीक्षिता वेंकदेशन उर्फ धी ने भी सहयोग किया है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और संगीत एस थमन ने दिया है। इस गाने पर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की केमिस्ट्री नजर आने वाली है। टीजर में दिखा वरुण धवन का अलग अवतार ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का अलग ही अवतार नजर आ रहा है। इसका टीजर एक बच्ची की आवाज से शुरू होता है, जो अपने पिता वरुण धवन के बारे में बताती नजर आती है। वही, दूसरी ओर वरुण धवन भी धमाकेदार एक्शन करते नजर आते हैं। फिल्म में वरुण पुलिस वाले की भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म की हीरोइन में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिली है। दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज, एटली ने ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने 1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित, यह मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।