Saturday , November 23 2024

पिथौरागढ़ः सीएम धामी ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में विभिन्न विभागीय कार्यों और विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। वहीं, सीएम धामी ने इस समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से संबंधित कार्यों और विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा पर सभी कार्य करने के निर्देश दिए।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते शुक्रवार को सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।  इस समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं बेस हॉस्पिटल, पार्किंग निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा ,पुलिस विभाग निर्माण, खेल विभाग,मार्ग एवं पुलो के निर्माण, पर्यटन कार्य, पेयजल योजना , कृषि बागवानी एवं ग्रामीण विकास से , प्रधानमंत्री आवास योजना नगर एवं ग्रामीण, आपदा राहत संबंधित विकास कार्यों की प्रगति एवं जिले की मुख्य समस्याओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसी के साथ ही अधिकारियों को पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान धारचूला से तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की जानकारी लेते हुए बीआरओ के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को प्राथमिकता से कार्यों में गति एवं अवशेष मुआवजा की धनराशि को आवंटित करने के निर्देश दिए। सीएम ने आदि कैलाश के जो भी संपर्क मार्ग है उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत बेस अस्पताल से उल्का मंदिर शॉर्टकट मार्ग निर्माण के प्रस्ताव पर 15 दिन के भीतर डीपीआर (DPR) तैयार करने व बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीद-फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।