Tuesday , December 23 2025

पारिवारिक कलह बना खूनी खेल, पति ने गरासे से पत्नी की नृशंस हत्या, भागते वक्त ग्रामीणों ने दबोचा

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान पति ने अपनी पत्नी की गरासे से काटकर निर्मम हत्या कर दीहत्या के बाद आरोपी पति ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी और फरार होने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह ने खौफनाक रूप ले लिया, जहां पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार (गरासा) से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने अपने छोटे भाई को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और फरार होने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव, वार्ड नंबर-6 की है। मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुरजी देवी, पति कपिलेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

आरोपी के भाई ने बताया कि कपिलेश्वर महतो और उसकी पत्नी सुरजी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह विवाद इतना भयावह अंजाम ले लेगा। उसने बताया कि घटना के बाद उसका भाई उसके पास आया और कहा कि उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद वह भागने लगा, तभी उसने शोर मचाया और स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खून से सना दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल है।

इधर, मामले को लेकर एसडीपीओ वेस्ट-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि एक महिला की हत्या की गई है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही है। आरोपी ने हत्या की बात अपने छोटे भाई को बताई थी और फरार होने के दौरान ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाकर वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है।