एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि लेबनान युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के लिए इजरायली कैबिनेट मंगलवार को बैठक करेगी, जिसे आने वाले दिनों में पुख्ता किया जा सकता है।
एक लेबनानी अधिकारी ने कहा कि बेरूत को वाशिंगटन ने बताया था कि समझौते की घोषणा कुछ घंटों के भीतर की जा सकती है। इजरायली अधिकारियों ने पहले कहा था कि युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौता के करीब पहुंच चुके है, हालांकि अब भी कुछ मुद्दों को हल किया जाना बाकी है, जबकि दो वरिष्ठ लेबनानी अधिकारियों ने इजरायली हमलों के बावजूद समझौते को लेकर आशा जताई थी।
दोनों देशों में हुआ समझौता
अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस ने कहा कि इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए इजरायल और लेबनान एक समझौते की शर्तों पर सहमत हुए थे। उम्मीद है कि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट मंगलवार को इस सौदे को मंजूरी दे देगी।
हालांकि इस पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उसे रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं कहना है।
हिजबुल्लाह पर अभी तक हमले जारी
इस बीच हमले भी जारी हैं। बेरूत में इजरायली हवाई हमलों ने सोमवार को हिजबुल्लाह नियंत्रित दक्षिणी उपनगरों के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया गया। इससे पहले सप्ताहांत में इजरायल ने बेरूत में 29 लोग मार गिराए थे। वहीं हिजबुल्लाहने रविवार को अपने सबसे बड़े राकेट हमलों में से एक लांच किया था, जिसमें 250 मिसाइलें दागी गई थीं।
एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने सोमवार को कहा कि 25 अक्टूबर को लेबनान में इजरायली हवाई हमले में तीन पत्रकारों की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे। संभवत: यह नागरिकों पर जानबूझकर किया गया हमला और स्पष्ट युद्ध अपराध था।