चैंपियंस ट्रॉफी : कहां खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी? इस दिन ICC सुनाएगा फैसला
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर 29 नवंबर को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तान द्वारा हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने और भारत के पाकिस्तान की यात्रा ना करने के मसले पर समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी। यह बैठक वर्चुअल होगी और इस पर अंतिम निर्णय ICC बोर्ड के अहम सहमति पर पहुंचने के बाद लिया जाएगा।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार,मौजूदा समय में ग्रेग बार्कले ICC के चेयरमैन हैं और 1 दिसंबर को पदमुक्त होने से पहले यह उनकी अध्यक्षता में अंतिम बैठक होगी। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे। ICC बोर्ड में 12 पूर्ण सदस्य देशों के सदस्य शामिल हैं, जबकि इसमें एसोसिएट देशों से तीन प्रतिनिधि, स्वतंत्र निदेशक के साथ ICC चेयरमैन और CEO शामिल हैं।