टूट गया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जो रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ किया बहुत बड़ा काम
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम एक से एक रिकॉर्ड है। उनके कई रिकॉर्ड्स को विराट कोहली ने धवस्त किया है। लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स पर इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट नजरें लगाए बैठे हैं। उनमें से एक बड़े रिकॉर्ड को रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में तोड़ दिया है। इंग्लैंड ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच की चौथी की पारी के दौरान रूट ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा। इंग्लैंड को जीतने के लिए महज 104 रनों की जरूरत थी। अपना पहला मैच खेल रहे जैकब बेथल ने नाबाद 50 और रूट ने नाबाद 23 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
चौथी पारी में कमाल
23 रनों की पारी खेलने के साथ ही रूट ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह टेस्ट मैचों में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट अपना 150वां टेस्ट खेल रहे थे। अब वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने टेस्ट मैचों की चौथी पारी में 1625 रन बनाए हैं। रूट के नाम अब 1630 रन हो गए हैं। इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 1611 रनों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।