पटना के जानीपुर इलाके में देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। महिला का शव उसके पति के होटल के पास से बरामद हुआ, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया।
पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अपराधियों ने करीब 40 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला का शव उसके पति के होटल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में हुई इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया।
मृतक महिला की पहचान जहानाबाद जिले की रहने वाली माला देवी (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि माला देवी के पति सुबोध शर्मा जानीपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा में एक होटल का संचालन करते हैं। परिजनों के अनुसार, माला देवी रविवार को अपने मायके जहानाबाद से ससुराल बभनपुरा पहुंची थीं। देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने महिला का शव उसके पति के होटल के पीछे करीब 500 मीटर की दूरी से बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला के साथ न तो दुष्कर्म हुआ है और न ही लूटपाट की कोई घटना सामने आई है। हत्या के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, हालांकि पुलिस पारिवारिक विवाद की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है।
इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के माध्यम से तकनीकी जांच कराई जा रही है। साथ ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा किया जा सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देश पर मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि हर पहलु से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
