Sunday , December 8 2024

इंदौर: सिंगर दिलजीत सिंह पहुंचे 56 दुकान, पोहे का लिया स्वाद

प्रसिद्ध सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ रविवार सुबह 56 दुकान पहुंचे और पोहे का स्वाद लिया। उन्हें 56 दुकान पर इस तरह पोहे खाते देख वहां मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित रह गए और वे सेल्फी लेने लगे। दिलजीत ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और पोहे खाने के बाद उनके साथ भी फोटो खिंचवाए। दिलजीत करीब आधे घंटे 56 दुकान पर पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस जवान और निजी सुरक्षा स्टाॅफ भी 56 दुकान पर मौजूद रहा। लोगों को भी खिलाए पोहे दिलजीत ने 56 दुकान में खुद तो पोहे खाए, साथ ही वहां मौजूद लोग जो उनसे मिलने आ रहे थे, उन्हें भी अपने हाथों से पोहे खिलाए। इस दौरान एक महिला दिलजीत से गले मिली और उनका दुलार किया। दिलजीत का कंसर्ट बाइपास पर रविवार शाम को होना है। इस शो के टिकट काफी मंहगे दामों पर रखे है। शो के मद्देजर एमआर-10 जंक्शन से विजय नगर की तरफ भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है। इंदौर में होने वाले इस शो को लेकर टिकट की काफी कालाबाजारी की शिकायत भी पुलिस के पास पहुंची है। एक भाजपा विधायक ने तो इस मामले में पुलिस अफसरों को ज्ञापन भी दिया है। रविवार को होने वाले दिलजीत के शो के लिए बड़ा स्टेज बनाया गया है, जो फायरप्रुफ बनाया गया है। शो में 20 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस शो के टिकट दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बिके है। रविवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह भी कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे और इवेंट से जुड़ी टीम को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए।