Wednesday , December 11 2024

अक्षय कुमार के को-स्टार Mushtaq Khan का हुआ अपहरण!

हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपींग की घटना के बाद वेलकम मूवी में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले मुश्ताक खान के अपहरण की खबर मंगलवार शाम को सामने आई है। केस पर बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाचं पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है जब फिल्म कलाकार मुश्ताक खान को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में किसी इवेंट में शामिल होने वाले थे। लेकिन उन्हें गाड़ी में बिठाकर किसी दूसरी जगह ले जाया गया। ये घटना तब सामने आई है जब सुनिल पाल का मामला पहले से ही सुर्खियों में है। ऐसे में कलाकारों की सुरक्षा पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

इवेंट के बहाने किया गुमराह
किडनैपिंग के साथ हुई फिरौती मामले में पुलिस ने इवेंट मैनेजर के बयान पर केस फाइल किया है। पुलिस के मुताबिक मुश्ताक खान को इवेंट में बहाने से बुलाकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया था जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी। लेकिन बीच रास्ते से ही गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया।

किडनैपिंग के बाद अभिनेता से वसूले पैसे
शिवम ने आगे बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं ने खान को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और फिरौती के रूप में 1 करोड़ की मांग की। जब अभिनेता ये रकम नहीं दे सके तो उन लोगों ने अभिनेता और उनके बेटे के खाते से 2 लाख रुपये से निकाल लिए।

सुनील पाल और मुश्ताक के बाद किसका नंबर?
ये घटना महज एक संयोग या सोची समझी प्लानिंग इस पर फिलहाल एक बड़ा सवाल बन गया है। इससे पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक चिंता का माहौल बन गया है। मुश्ताक खान से पहले सुनिल पाल के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी जिससे ये शक पैदा हो रहा है कि ये एक गिरोह का काम भी हो सकता है।
फिलहाल मुश्ताक खान को लेकर मिली जानकारी से पता चलता है कि वो ठीक हैं और इस मामले पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।