लखनऊ । आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त चेयरमैन डॉ0 अमित कुमार राय की अध्यक्षता में शिक्षक प्रकोष्ठ के पूर्व पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन अभियान को गति देने तथा प्रदेश में नई कार्यकारिणी के गठन के उद्देश्य से संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी-पूर्व मंत्री उपस्थित रहे।

शिक्षक प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ0 अमित कुमार राय जी ने प्रदेश कांग्रेस अजय राय जी पूर्व मंत्री को पुष्प कुछ भेंट कर बैठक की औपचारिक शुरुआत की।
बैठक में सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने शिक्षक समाज के निर्माता हैं। शिक्षक अपने विचारों से राजनीति के पथ को प्रदर्शित करता है, देश एवं समाज की दिशा और दशा निधारित करते हैं। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश कांग्रेस का शिक्षक प्रकोष्ठ आने वाले समय में शिक्षकों की समस्याओं एवं मुद्दों ना केवल प्रमुखता से उठाएगा बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर उतरकर व्यापक संघर्ष भी करेगा।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधित कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त चेयरमैन डॉ0 अमित कुमार राय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से उस पर खरा उतरते हुए पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को अधिक से अधिक शिक्षकों के बीच पहुंचाने के कार्य के साथ-साथ वर्तमान समय में शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके निदान हेतु आप सभी के सहयोग से व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
डॉ0 अमित राय ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों को अपने संगठन से जोड़ते हुए संगठन में वित्त पोषित, वित्त विहीन, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं अन्य सभी शिक्षकों को शामिल कर प्रदेश में एक सशक्त संगठन का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता-को-कोऑर्डिनेटर शिक्षक प्रकोष्ठ ने कहा कि विषम मौसम में भी इतनी दूर का सफर तय करके आए साथियों का जज्बा और ऊर्जा इस संगठन के निर्माण की आधारशिला होगी। प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षक प्रकोष्ठ की इकाई का शीघ्र अति शीघ्र गठन कर लिया जाएगा।
बैठक में मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, डॉ0 निर्मल कुमार श्रीवास्तव, डी0एम0 रिजवी, डॉ0 मो0 इसरार, डॉ0 आदित्य मिश्रा, डॉ0 राहुल प्रताप सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, महेन्द्र कुमार, मयंक शेखर, महेन्द्र मिश्र, बिट्टू कुमार राठी, तनवीर आलम, प्रेमचन्द्र यादव, अनंतराम सिंह, सुनील कुमार चौबे, नंदलाल यादव, अंकित पाल, दयाराम वर्मा आदि शिक्षक शामिल हुए।
