Tuesday , August 13 2024

उन्नाव निबंधक कार्यालय में हुई चौथी बार चोरी

उन्नाव निबंधक कार्यालय में हुई चौथी बार चोरी:-उन्नाव सदर निबंधक कार्यालय में चोरों का आतंक छाया हुआ है। पूर्व में भी तीन बार चोरों ने कार्यालय के जनरेटर की बैटरी पार कर दी थी जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है पर इससे कोई सबक नहीं लिया गया है। विदित हो कि रजिस्टार ऑफिस में लाखों रुपए का राजस्व इकट्ठा होता है। गनीमत है कि चोरों की नज़र सिर्फ़ जनरेटर के बैटरी पर ही है।पूर्व मे चोरी के बाद रजिस्टार साहब ने सी सी टी वी कैमरे में बाधक पेड़ों को छटवाया था और जनरेटर के चारों तरफ लगी जाली पूरी तरह से बंद करवा दी थी। इसी कार्यालय 2होमगार्डों की ड्यूटी भी रात में लगती है लेकिन वे भी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं कारण कोई ठोस कार्रवाई ना होना है। अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब चोरों की निगाह बैटरी से हट कर अन्य जगहों पर जा सकती है जिसके परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं।