1997 में आई ‘बॉर्डर’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब 28 साल बाद इसके सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने चार दिनों में ही डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। इस बीच मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ पर भी मुहर लगा दी है।
सनी देओल के फैंस के लिए शानदार खुशखबरी है। बॉर्डर और बॉर्डर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद यह फ्रैंचाइजी अपनी अगली किस्त, बॉर्डर 3 के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि बॉर्डर 3 को हरी झंडी मिल गई है और इसे बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे।
मेकर्स ने बॉर्डर 3 पर लगाई मुहर
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान भूषण कुमार ने अनुराग के साथ बनाई जा रही एक अलग फिल्म के बारे में बात की। भूषण ने कहा, ‘हम उनकी कंपनी और अपनी कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर (एक अलग फिल्म) कर रहे हैं। वह इसे डायरेक्ट करेंगे और यह कुछ नया होगा। बॉर्डर 3 भी सही समय पर बनेगी’।
प्रोड्यूसर ने फिर कन्फर्म किया कि बॉर्डर 3 को हरी झंडी मिल गई है। भूषण कुमार ने कहा, ‘जाहिर है, यह इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी है। अनुराग ने इसे फिर से बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। अगर आप लगभग 30 साल बाद किसी चीज को वापस लाते हैं और उसे इतना प्यार मिल रहा है, तो हम निश्चित रूप से इसे आगे बढ़ाएंगे’।
बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही बॉर्डर 2
इस बीच, बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल लीड रोल में हैं, साथ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स द्वारा बनाई गई है, जो 1997 की क्लासिक बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ा रही है। फिल्म को ज्यादातर अच्छे रिव्यू भी मिले हैं।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 180 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जिसमें सबसे ज्यादा कमाई रिपब्लिक डे पर हुई। इस दिन फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 180 करोड़ हो गया। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए दुनियाभर में 239.4 करोड़ रुपये कमाए हैं।
