Monday , December 23 2024

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इस देश में खेलेगी अपने मैच

अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला यूएई में खेला जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई बैठक में दुबई को भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए चुना गया है।

9-10 मैच पाकिस्‍तान में होंगे

आईसीसी ने गुरुवार को चैंपियंस ट्राफी के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त करते हुए इसके हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की घोषणा की थी। आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी करेगा, जिसमें नौ से 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

जल्‍द जारी होगा शेड्यूल

इससे पहले गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया जब आईसीसी ने घोषणा की कि भारत टूर्नामेंट के अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलेगा। अब जल्‍द ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जारी कर सकता है। अगर भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बनाती है तो निर्णायक मैच लाहौर में खेला जाएगा।

हाइब्रिड व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत में अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर लागू होगी। सुरक्षा कारणों से भारत सरकार टीम को पाकिस्‍तान भेजने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की थी।

हाल ही में आया था संभावित शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाल ही में संभावित शेड्यूल सामने आया था। इसके मुताबिक, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है। ग्रुप स्‍टेज में भारत का आखिरी मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होना है। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होंगे।

8 टीमें ट्रॉफी के लिए टकराएंगी

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।

ग्रुप बी: अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड।