उत्तर प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर माैसम में बदलाव की आहट है। माैसम विभाग का कहना है कि नए विक्षोभ के असर से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी दोनों संभागों में एक बार फिर बरसात होगी। यह बरसात तीन दिन तक चलता रहेगा।
वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाको में कोहरा देखा गया है।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 व 28 जनवरी को सुबह पश्चिमी यूपी के आगरा से बारिश का दाैर शुरू होकर इसका विस्तार पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंचेगा। बुंदेलखंड, अवध क्षेत्र समेत राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के दाैरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। कुछ जिलों में मध्यम आकार के ओले भी गिर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में इस बार कहीं कहीं अच्छी बारिश के संकेत हैं। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट आई। तराई के जिलों में हल्का कोहरा रह सकता है।
फिर बदलेगा मौसम, 27 जनवरी से लखनऊ में होगी बारिश
राजधानी में एक नए विक्षोभ के असर से एक बार फिर बदलाव की आहट है। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस विक्षोभ के असर से 27 जनवरी को लखनऊ में देर सवेर मध्यम बारिश के संकेत हैं। वहीं सोमवार को लखनऊ में रात के तापमान में हल्की गिरावट हुई। आज दिन में बादलों के साथ हल्की हवा चलने से अधिकतम तापमान में कमी आएगी।
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर, जिले में 27 जनवरी को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना को दर्शाता है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित अनहोनी से बचने के उद्देश्य से लिया गया है।
