वरुण धवन एक तरफ जहां बॉर्डर 2 (Border 2) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं, तो वहीं बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर मुंबई मेट्रो में अपने पुल-अप्स स्टंट को लेकर विवादों में घिर गए थे। महा मुंबई मेट्रो में किए गए स्टंट को लेकर मिली चेतावनी के बाद अब वरुण की टीम ने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है।
बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन बीते दिनों विवादों में फंस गए थे। एक्टर का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह महा मुंबई मेट्रो में पुल अप्स करते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो पर ‘महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL)’ ने आपत्ति जताते हुए वरुण धवन को चेतावनी दी थी। ऐसा भी कहा जा रहा था कि मेट्रो के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक्टर पर 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
वरुण धवन के मुंबई मेट्रो का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। इस वायरल वीडियो पर बॉर्डर 2 एक्टर की टीम ने सफाई देते हुए अब एक बयान जारी किया है।
वरुण धवन पर नहीं लगा है कोई जुर्माना
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, बॉर्डर 2 एक्टर की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो से संबंधित खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। हम ये क्लियर करना चाहते हैं कि वरुण धवन पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगा है। अथॉरिटी द्वारा जारी की गई पिछली पोस्ट हटा दी गई है। इस गलतफहमी को दूर करने के लिए उन्होंने जो सहयोग दिया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। वरुण धवन सिटी के नियमों और मेट्रो डिपार्टमेंट के लोगों के प्रयासों का पूरा सम्मान करते हैं। हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है और इस सटीक जानकारी को शेयर करने के लिए हम मीडिया का धन्यवाद करते हैं।”
बॉर्डर 2 के लिए वरुण को मिल रही है खूब वाहवाही
वरुण धवन की फिल्मों की बात करें तो, जब एक्टर की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर और गाने आए थे, तो अभिनेता की एक्टिंग पर काफी सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि, उन्होंने इस ट्रोलिंग को बड़ी ही सरलता से झेला। फिल्म जब 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो ट्रोल करने वाले लोग ही उनके अभिनय के कायल हो गए और जमकर एक्टर की तारीफ की।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन ने ‘मेजर होशियार सिंह दहिया’ का किरदार अदा किया है, जिन्होंने 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान ‘बसंतार की लड़ाई’ में अपने साहस का परिचय दिया था। वह भारतीय सेना की 3 ग्रेनेडियर्स (Grenadiers) रेजिमेंट के अधिकारी के रूप में दिखाई दिए। बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है।
