अमेरिका ईरान से तनाव के बीच उस पर दवाब बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहा है। इस कड़ी में अमेरिका इस्राइल में आधुनिक हथियारों से लैस कई हेलीकॉप्टर और हल्के टैक्टिकल वाहन भेज रहा है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
अमेरिका ईरान के खिलाफ चौतरफा दवाब बनाने की कोशिश में जुट गया है। इस कड़ी में अमेरिका इस्राइल में उन्नत हथियारों की खेप पहुंचाएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस्राइल को 6.67 अरब डॉलर (लगभग 55 हजार करोड़ रुपये) के नए हथियार बेचने की मंजूरी दे दी है। इस पैकेज में सबसे बड़ा हिस्सा 30 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का है। ये हेलीकॉप्टर आधुनिक रॉकेट लॉन्चर और एडवांस टार्गेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। सिर्फ हेलीकॉप्टर और उनसे जुड़ा हथियार सिस्टम ही करीब 3.8 अरब डॉलर का है।
इस्राइल को मिलेंगे 3250 हल्के टैक्टिकल वाहन
इसके अलावा इस्राइल को 3,250 हल्के टैक्टिकल वाहन भी दिए जाएंगे। इन वाहनों का इस्तेमाल सैनिकों और जरूरी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होगा, ताकि सेना की सप्लाई लाइन मजबूत बनी रहे। इन वाहनों की कीमत लगभग 1.98 अरब डॉलर है।
इस्राइल की सुरक्षा क्षमता होगी और मजबूत
अमेरिका के विदेश विभाग ने यह जानकारी शुक्रवार देर रात दी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है और ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका भी जताई जा रही है। इन हथियारों और वाहनों का इस्तेमाल इस्राइल डिफेंस फोर्सेस द्वारा किया जाएगा। अमेरिका का कहना है कि इससे इस्राइल की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी।
वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है। ट्रंप ने धमकी दी है कि ईरान की तरफ अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा जा रहा है, जो वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि ईरान अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका को टालने के लिए बातचीत में शामिल होने को तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान समझौता करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए बातचीत शुरू करने की समय सीमा तय कर दी गई है।
