Tuesday , September 26 2023

UPPSC क्या आपको कभी हनुमान जी के दर्शन हुए इस तरह से सवाल पूछा गया इंटरव्यू में अभ्यर्थीयों से

UPPSC उत्तर प्रदेश : लोक सेवा आयोग में पीसीएस 2021 के साक्षात्कार के तीसरे दिन शनिवार को बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कई रोचक प्रश्न पूछे। अभ्यर्थियों से विषय और परिस्थिति आधारित प्रश्न पूछने के साथ ही उनके निर्णय लेने की क्षमता का भी आकलन किया जा रहा है। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि क्या आपको कभी हनुमान जी के दर्शन हुए हैं? इसी अभ्यर्थी से एक और प्रश्न पूछा गया कि धर्म को लेकर विवाद हो रहा है, इसका क्या कारण है?, धर्म क्या है, इस पर आपका क्या विचार है? एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि पुराने समय में संयुक्त परिवार कौन चलाता था? उनका चयन कैसे होता था? चाणक्य प्लेटों के समकालीन होते हुए भी ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हुए, इसके पीछे क्या वजह थी?

अभ्यर्थी से रुपये के गिरने का मुख्य कारण पूछा गया

अभ्यर्थियों से समसामयिक प्रश्न भी पूछे गए। बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से अग्निवीर योजना की विशेषता बताने को कहा तो वहीं एक अन्य से पूछा कि आज (23 जुलाई) किसकी-किसकी जयंती है? राष्ट्रपति का शपथ कब होगा? और अनुच्छेद- 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है? गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच क्यों टकराहट बनी हुई है? भारत-चीन संबंध वर्तमान में कैसा है, एलओसी को लेकर भारत-पाकिस्तान के बारे में अपने विचार दीजिए? जैसे समसामयिक प्रश्न भी बोर्ड के विशेषज्ञों ने पूछे। एक अभ्यर्थी से रुपये के गिरने का मुख्य कारण तो एक से क्रूड ऑयल का वर्तमान रेट पूछा गया। श्रीलंका संकट पर बोर्ड का सवाल था कि भारत की इसमें क्या भूमिका हो सकती है? बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि वर्तमान में प्रशासन से जनता का विश्वास उठने का क्या कारण है।