दिनांक 11.08.2021 को समय करीब 17.00 बजे हे0का0 चन्द्रप्रकाश तिवारी मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त रमेश पुत्र शिववक्श निवासी कमलापुर थाना बेहटामुजावर जनपद उन्नाव को अटवा चौराहा से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध में थाना बेहटामुजावर पर मु0अ0सं0 161/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।