Friday , April 11 2025

शहर की सरकार ने ली शपथ, मुख्यमंत्री धामी सहित विधायक भी रहे मौजूद

नगर निगम देहरादून में आज नवनियुक्त मेयर सौरभ थपलियाल और पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधायकों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मेयर और पार्षदों को शाम पांच बजे शपथ दिलाई गई। महापौर सौरभ थपलियाल को कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने शपथ दिलवाई। सभी निर्वाचित पार्षदों को सौरभ थपलियाल ने शपथ दिलावाई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।