एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

एशिया कप 2022 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में फैंस की नजरें टूर्नामेंट के रिकॉर्ड्स पर जरूर रहती है। 27 अगस्त से यूएई में होने वाले इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं। इनमें विराट कोहली और सौरव गांगुली के रूप में दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं।
एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस सूची में उनके पीछे बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहमान 144 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर पाकिस्तान के यूनिस खान (144) और शोएब मलिक (143) हैं। वहीं पांचवे नंबर पर भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 135 रनों के साथ मौजूद हैं।
एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
विराट कोहली 183
मुशफिकुर रहीम 144
यूनिस खान 144
शोएब मलिक 143
सौरव गांगुली 135*
बता दें, 2015 में आईसीसी द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद का आकार घटाने के बाद, यह घोषणा की गई थी कि एशिया कप टूर्नामेंट वनडे और टी20 प्रारूप में रोटेशन के आधार पर खेले जाएंगे। ऐसे में सिर्फ 2016 में इससे पहले एक बार टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। उस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था।
एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (टी20 फॉर्मेट)
रोहित शर्मा – 83
शब्बीर रहमान – 80
तिलकरत्ने दिलशान – 75
शोएब मलिक – 63
शिखर धवन – 60
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal