भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने उन्हें सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को फॉर्म पाने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. विराट कोहली पिछले तीन साल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.

Kapil Dev ने दिया ये बयान
कपिल देव ने ANI से बात करते हुए कहा कि उसे वापस आते देखकर अच्छा लगा. मैंने कुछ शॉट्स देखे जहां उन्होंने वास्तव में प्रभाव डाला. मैं बस इतना चाहता हूं कि वह इसके बारे में और अधिक सुनिश्चित हो. पहले ओवर में वह भाग्यशाली रहे जब उन्हें आउट किया गया. मुझे उनका रवैया पसंद है, ना केवल आज से बल्कि पिछले दस सालों से. यह उन्हें किसी और से बड़ा खिलाड़ी बनाता है
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal