Friday , November 22 2024

आमरण अनशन पर बैठे पांचवें दिन छात्रों का बिगड़ा स्वास्थ्य

संवाददाता प्रयागराज (DDC NEWS AGENCY) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में व छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनशन का 781वां दिन व फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन का पांचवा दिन भी जारी रहा।


400% फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे चारों छात्रों की हालत धीरे-धीरे नाजुक हो रही है छात्र बुखार से ग्रसित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों की बातों को अनदेखा व अनसुना कर रहा है। जांच को आई मेडिकल टीम ने बताया कि छात्रों की हालत बहुत खराब हो चुकी है आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कि यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो हम अपने प्राण त्याग देंगे और इसका पूरा जिम्मेदार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। आमरण अनशन पर बैठने वाले छात्रों में आयुष प्रियदर्शी, राहुल सरोज, मनजीत पटेल, गौरव गोंड शामिल है।