सीतापुर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें सिधौली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे।

यह दर्दनाक हादसा सिधौली कस्बे में बस स्टेशन के सामने बुधवार की रात करीब एक बजे हुआ। जनपद हजहांपुर के थाना रौजा अंतर्गत हतौड़ा गांव से 40 लोग ट्रैक्टर-ट्राली से देवा शरीफ जा रहे थे। रात करीब एक बजे यह लोग सिधौली पहुंचे। यहां चाय-नाश्ता करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही बस स्टेशन की ओर मुड़ी तभी सीतापुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चार लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है, अन्य घायलों का इलाज किया गया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal