रुड़की में कोई घटना के बाद आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ऋषिकेश बॉर्डर पर 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

शराब हरियाणा से लाकर पहाड़ में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। विभाग को आरोपी के पास फोन नंबर भी मिले हैं उनके आधार पर पहाड़ में शराब की सप्लाई मंगवाने वाले सप्लायर की तलाश की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया है कि लगातार टीमें प्रवर्तन के साथ साथ सेक्टर के भी अधिकारी चेकिंग व मुखबिरों से जानकारी जुटाकर दबिश दे रहे है। ऋषिकेश से पहाड़ों में शराब का ले जाये जाने का प्लान था। जिस पर टीम ने पहले ही शराब की खेप को पकड़ लिया। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से मिलावटी या दूसरे प्रदेश की शराब उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश न करने पाए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal