जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने जौनपुर पहुंचे। वहां अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि यह आखिरी चुनाव है इस बार जरूर सपा को जिता देना। अगर नहीं जीते तो उम्मीद मत रखना कि लोकतंत्र जिंदा रहेगा।
बरसठी ब्लॉक के आदमपुर निगोह स्थित श्रीराम महाविद्यालय में पारस नाथ यादव की जयंती पर शामिल होने अखिलेश पहुंचे। वहां उन्होंने संबोधित करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग घरो को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, पहले बताएं कि कहां चलना चाहिए। जिनके घर के नक्शे पास नहीं है, या 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के घरों पर चलना चाहिए।
वही आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार और कृषि कानून पर रोक लगाने की बात पर मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कानून खराब है और सरकार इसे हटा ले। लेकिन सरकार इसे हटा नहीं रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार कानून नहीं हटाती है तो आने वाले समय में आपकी सरकार का कहीं भी पता नहीं चलेगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal