नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम शो के अहम किरदार से जुड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. ये किरदार कोई और नहीं बल्कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बड़ी लव स्टोरी अब सबके सामने आ गई है. मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी एक शख्स को डेट कर रही हैं. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शो के टपू यानी राज अंदकत ही हैं. दोनों इन दिनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. बहुत दिनों से राज और मुनमुन दत्त के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट इस ओर इशारा कर रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है. अब ये साफ हो गया है कि दोनों अच्छे दोस्तों से ज्यादा करीब हैं.
टीम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी सब पता है, कोई अंधेरे में नहीं है.’
‘इसके अलावा टीम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दोनों के रिश्ते को सम्मान की निगाहों से देखते हैं. कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है. दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते. दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है, यानी काफी समय से दोनों डेट कर रहे हैं. फिर भी ये बात लोगों के सामने उजागर नहीं हुई.’
बता दें, राज अंदकत 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. वहीं राज लगातार शो का हिस्सा बने रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.
 Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
				 
						
					 
						
					