सुलतानपुर। (डीडीसी न्यूज एजेंसी)सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर में आज परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के करीब 400 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विद्यालय परिसर में आयोजित परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी,कार्यक्रम की अध्यक्षा राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह, हरिदर्शन मंत्री बाल कल्याण, अंजनी तिवारी, पवन मिश्र पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने उपस्थित छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि “विद्या भारती के छात्र छात्राओं की प्रतिभा उनका अनुशासन वास्तव में काबिले तारीफ है उन्हे मेरी ढेरों बधाइयां। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम समस्त विद्यालय परिवार को उन्होंने शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन सिंह ने विद्यालय की बालिका शिक्षा की बेहतरी को सराहते हुए कहा कि ” जिले में महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण यही हैं कि जिले की कमान महिला के हाथों में है यहां की बेसिक शिक्षा की अधिकारी महिला है साथ ही सांसद भी महिला है।” उन्होंने छात्र छात्राओं एवम विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।इससे पहले विद्यालय के शैक्षिक मेधावी सहित 460 विशेष योग्यता,206 प्रथम श्रेणी
73 छात्र छात्राओं सहित विद्यालय आचार्य, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उपस्थित जन समुदाय का मन मोहा।उपस्थित अतिथिगण अभिभावकों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार तिवारी आचार्य ने किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी
हरिशंकर राव ,देवी रमण त्रिपाठी,
अशोक सिंह ,सुरेंद्र प्रताप सिंह,राम कुमार सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य)राम अकबाल पांडेय, कोकिला त्रिपाठी,पूर्व प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा समस्त अचार्यगण आचार्या,अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal