Friday , November 15 2024

तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई ,हादसे में हुई दो दोस्तों की मौत..

Roorkee झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%95-1.jpg

झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है। मरने वाले दोनों युवक कोटवाल आलमपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष (23) और उसका दोस्त जॉनी (30) शनिवार की देर शाम बाइक से इकबालपुर जा रहा था। बताया गया है कि बाइक जॉनी चला रहा था। जैसे ही ये लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ही साबतवाली गांव के पास पहुंचे तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसा होता देख आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।