फर्क इंडिया
डेस्क. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट को बधाई दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से न्याय मिला, इस फैसले से कोर्ट पर भरोसा बढ़ा है। उन्होने कहा कि आजम खान की सदस्यता भी वापस होगी। आगे उन्होने कहा कि देखना है कि BJP वालों की सदस्यता कब जाएगी।

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इससे सदन में हंगामे की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। विपक्ष कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर विपक्ष को घेरने पर आमादा होगा। जिससे सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है।
आपको मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है। मणिपुर की घटना समेत कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर सपा हंगामा और नारेबाजी करेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal