दून विवि के एनवायरमेंट की छात्रा को आरोपी छात्र नेता की तरफ से व्हाट्सएप पर रेप करने की धमकी दी, पीड़ित छात्रा ने विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति शिकायत दर्ज कराई ।

पीड़िता का आरोप है एनवायरमेंट स्कूल की स्टूडेंट काउंसिल मेंबर एवं CRGI की छात्र प्रतिनिधि नीलम सिंह शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता (छात्रा )ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आजम नबी आजाद से मदद की गुहार लगाई ,जिसके बाद आजम नबी आजाद ने नीलम सिंह को फोन कर बात बात करने की कोशिश की उनकी तरफ से फोन कट कर दिया गया, जिससे श्री आजाद पूरी तरह भड़क गए।
उन्होंने कुलपति सुरेखा डेलवाल फोन पर बात कर. नीलम सिंह को CRGI से हटाने की मांग की ,विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीलम सिंह को CRGI से निलंबित कर नोटिस जारी किया , श्री आजाद ने जानकारी देते हुए बताया । नीलम सिंह जी आरोपी पक्ष को संरक्षण देने का काम कर रही जो हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे,
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal