फर्क इंडिया
डेस्क. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है। जहां फिल्म में आलिया और रणवीर की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी ओर 87 की उम्र के धर्मेंद्र द्वारा शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन करने के भी खूब चर्चे हैं। इस सीन पर धर्मेंद्र को कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का इसपर रिएक्शन सामने आया है।

जब एनडीटीवी से हुई बातचीत में सनी देओल से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र के किसिंग सीन के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने जवाब दिया कि मेरे पिता एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहता हूं कि वो एकमात्र एक्टर हैं जो ये कर सकते हैं। फिल्म इतनी देखता नहीं हूं मैं, मैं खुद की फिल्में भी ज्यादा नहीं देखता।
सनी ने कहा कि किसिंग सीन को लेकर अबतक उन्होंने अपने पिता से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में अपने पिता से कैसे बात कर सकता हूं. वो एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सबकुछ अपने साथ रख सकते हैं।
जब मुंबई में इस फिल्म से जुड़ा एक इवेंट आयोजित किया गया था तो रणवीर सिंह ने धर्मेंद्र से उनके रोमांटिक सीन के बारे में बात करने के लिए कहा. जिसपर धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, दुर्भाग्य से मैं फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सका, लेकिन मुझे फैंस के बहुत सारे मैसेज मिले हैं. मैंने बोला, यार ये तो मेरे दाएं हाथ का काम है। हीमैन की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई, तभी उन्होंने कहा- बाएं हाथ से भी करवाना है, वो भी करवा लो.’
वहीं जब करण जौहर से इस सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया शबाना जी एक मास्टर अदाकारा हैं। इस सीन को लेकर कोई बहस नहीं थी, किसी ने कोई सवाल नहीं किया. धरमजी ने कहा- हां ठीक है..करना है इस सीन को. दो महान दिग्गज थे, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म किया। कोई सवाल नहीं पूछा गया। उन्हें स्क्रीन पर देखना एक अच्छा एक्सपीरियंस था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal