फर्क इंडिया
डेस्क.कृति सेनन ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल कर लिया है। ऐसे में वे अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करती दिखीं. वहीं परिवार सहित कृति सिद्धिविनायक भी पहुंचीं कृति सेनन ने अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है, ऐसे में कृति का पूरा परिवार उनपर नाज कर रहा है। इसके चलते कृति ने ये शानदार लम्हा अपने परिवार के साथ बिताया। फिल्म मिमि में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऐसे में कृति ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।

कृति अपनी मॉम डेड, भाई और बहन नूपुर के साथ दिखाई दीं. वहीं वरुण शर्मा भी इस स्पेशल डे को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे। कृति ने खुद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ‘ढेर सारे प्यार और प्यारे लोगों के साथ घिरी हुई हूं. मेरे दिल में भावनाओं का समंदर हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद, कृति के इंडस्ट्री से जुड़े तमाम फ्रेंड्स ने उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू कर दिया। कृति ने इस दौरान पीले रंग का सूट पहना हुआ था। कृति ने मंदिर से बाहर आकर लोगो को प्रसाद के रूप में मोदक बांटे। कृति इस दौरान बेहद खुश नजर आईं. कृति ने वहां खड़े फैंस को अपने हाथ से मिठाई बांटीं. वहीं लोगों का ढेर सारा प्यार उन पर उमड़ता दिखा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal